मुंबई । मुंबई में विशेष पॉक्सो कोर्ट ने एक 43 साल के व्यक्ति को अपनी 11 साल की मासूम बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में 11 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 7 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया. आरोप है कि साल 2017 में आरोपी व्यक्ति ने दो महीने तक लगातार अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करता रहा. एक दिन बच्ची ने कॉपी में लिखकर मां को पिता की गंदी हरकतों के बारे में बताया तब जाकर मां ने आरोपी पिता पर केस दर्ज कराया. प्राप्त जानकारी के मुताबकि लड़ाई झगड़े के चलते बच्ची के मां-बाप अलग रहते थे. कुछ समय बाद दोनों में सुलह-समझौता हो गया और फिर दोनों साथ रहने लगे. एक दिन बच्ची ने अपनी मां को बताया कि पापा ने कुछ गंदी हरकतें की हैं. मां ने उससे पूछा कि किसके साथ की हैं तो इस पर बच्ची ने अपनी कॉपी में लिखकर बताया कि उसके साथ. विशेष न्यायाधीश सीमा जाधव ने आरोपी पर सात हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. विशेष न्यायाधीश ने कहा “जिला कानूनी सहायता सेवा प्राधिकरण को जांच करने का निर्देश दिया जाता है और अगर जांच से पता चलता है कि पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है तो उनके मामले को नियमानुसार मुआवजे के लिए भेजा जाए.” वहीं विशेष लोक अभियोजक वीणा शेलार ने जिन पांच गवाहों का हवाला देते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाने की मांग की उनमें नाबालिग और उसकी मां शामिल थीं. दोनों ने अभियोजन पक्ष के मामले का समर्थन किया. अभियोजन पक्ष के अनुसार लड़की के माता-पिता की शादी 2003 में हुई थी. उनको एक बेटा और एक बेटी है. बाद में पति-पत्नी में कुछ कहासुनी हो गई. बेटी के जन्म के बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे. आरोपी जहां अपने बेटे के साथ वाराणसी में था तो वहीं पत्नी अपनी बेटी और मां के साथ मुंबई में रहती थी. अभियोजन पक्ष के मुताबिक साल 2016 में बच्ची और उसकी मां आरोपी से मिलने वाराणसी गए थे. अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए माता-पिता में सुलह हो गई और पिता बेटे को लेकर वापस मुंबई चला गया. पीड़ित मां ने कोर्ट को बताया कि जब वह आरोपी पति के साथ रहने लगी तो उसकी बेटी उसके साथ सोने लगी. आरोपी उसके मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखता था. मां ने कहा कि जल्द ही उन्होंने देखा कि उनकी बेटी हमेशा डरी रहती है और बात करना बंद कर देती है. उसने कहा कि 30 जुलाई 2017 को जब उसने बच्ची से बात करने की कोशिश की तो वह काफी डरी हुई दिखाई दे रही थी. काफी समझाने के बाद उसने अपने पिता की करतूतों के बारे में बताया. लड़की ने अपनी मां को बताया कि आरोपी ने उसे यौन उत्पीड़न की जानकारी नहीं देने की धमकी दी थी. मां ने कोर्ट को बताया कि अगले दिन उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Contact Us
Owner Name: