Saturday, July 27, 2024
Homeखेलपाक के खिलाफ मुकाबले की जगह विश्वकप पर ध्यान दे भारतीय टीम...

पाक के खिलाफ मुकाबले की जगह विश्वकप पर ध्यान दे भारतीय टीम : गंभीर

कैंडी । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि आगामी विश्वकप में भारतीय टीम का लक्ष्य खिताब जीतने पर होना चाहिये न कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर। गंभीर के अनुसार भारतीय टीम को अपने प्रयास ट्रॉफी जीतने पर लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को भी विश्व कप का ही  एक मैच मानना चाहिये। 
गंभीर ने कहा,  टीम का ध्यान केवल 14 अक्टूबर को भारत और पाक मैच पर ही नहीं होना चाहिये, उसके लिए सभी मैच अहम हैं। मुझे उम्मीद है कि यह भारत के विश्व कप फाइनल खेलने और कप जीतने के बारे में है, क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि इस विश्व कप टीम से कितने लोग अगले विश्व कप का हिस्सा होंगे क्योंकि यह 4 साल के बाद होता है। उन्होंने साथ ही कहा, एक देश के रूप में हमारे लिए, प्रशंसकों के रूप में हमारे लिए और प्रसारक के रूप में हमारे लिए, सब कुछ केवल भारत और पाकिस्तान पर ही नहीं आधारित होना चाहिए बल्कि विश्व कप जीतने के बारे में हमारे प्रयास होने चाहिये। पाकिस्तान के मैच को केवल एक मुकाबले के तौर पर ही लेना चाहिये। यह विश्व कप जीतने की दिशा में महज एक कदम है। गंभीर ने साल 2007 और 2011 विश्व कप में चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीमों को भी याद करते हुए कहा कि उस समय भी हमारा ध्यान केवल ट्रॉफी जीतने पर था।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments