Wednesday, March 22, 2023
Homeखेलमिशेल जॉनसन ने भारतीय टीम में निकाली बड़ी खामी

मिशेल जॉनसन ने भारतीय टीम में निकाली बड़ी खामी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जब से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है तब से क्रिकेट पंडित स्क्वॉड को लेकर अपनी-अपनी राय देने में लगे हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने भी बड़ा बयान दिया है। जॉनसन का कहना है कि भारत ने गेंदबाजों का जो संयोजन वह जोखिम भरा है। इस पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों के लिए भारत ने कम तेज गेंदबाजों का चयन किया है।भारतीय चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली चौकड़ी पर भरोसा जताया है। वहीं मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय में रखा है।

लीजेंड्स लीग खेलने भारत पहुंचे जॉनसन ने कहा,''अगर आपने टीम में एक ऑलराउंडर,दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है। लेकिन भारत अंतिम एकदश में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर और दो स्पिनरों को खेलने पर विचार कर रहा है।''बायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे। मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है।''

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group