Saturday, July 27, 2024
Homeखेलरोप स्कीपिंग प्रतियोगिता आज से, देशभर के 350 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता आज से, देशभर के 350 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में आयोजित एआईयु जोनल रोप स्कीपिंग (महिला-पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन आज चार अप्रैल से होने जा रहा है। एलएनसीटी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज जैन ने बताया कि इस एआईयु जोनल रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में 35 विश्वविद्यालयो के 350 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ, एलएनआईपी ग्वालियर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, कर्नाटक यूनिवर्सिटी धरवाड़, अचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी विजयवाड़ा (गुंटूर), आंध्र यूनिवर्सिटी, आदिकवि यूनिवर्सिटी, एमजीकेबी वाराणसी, सनराइजर्स यूनिवर्सिटी इत्यादि शामिल है।
प्रतियोगिता का आयोजन सचिव तनवंत सिंह को नियुक्त किया गया है। डॉ. एनके थापक वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इससे पूर्व तीन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओ का सफल आयोजन कराया जा चुका है। डॉ.अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल ने प्रतियोगिता से पूर्व आयोजन स्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments