भोपाल। स्थानीय अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित अंकुर क्रिकेट लीग अंडर-16 आयु वर्ग के मैच में मेजबान अंकुर क्रिकेट अकादमी ने आइबीएस ग्लोबल उज्जैन के खिलाफ मजबूत बढ़त बना ली है। इस बढ़त में सलामी बल्लेबाज सोहम द्विवेदी ने 142 रनों का योगदान दिया। दो दिवसीय मैच के पहले दिन अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 ओवर में 297 रन बनाए। इसमें सोहम दिवेदी 142 रन, रबजित माल्ली 44 रन, अनंत निरपुरे 19 नाबाद और अथर्व नायर 21 रनों का योगदान दिया। आइबीएस ग्लोबल उज्जेन की ओर से सोमेंद्र सिंह और अथर्व शर्मा ने तीन-तीन, विराट माहेश्वरी, व्यू ठाकुर आर्यन गामी, प्रियांश संचेती ने एक-एक विकेट लिया। दिन के बचे खेल में आइबीएस ग्लोबल उज्जैन ने पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोए 12 रन बना लिए हैं। मैच सोमवार को भी जारी रहेगा।
अंकुर के सोहम ने खेली 142 रनों की दमदर पारी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: