भोपाल। शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। भोपाल का एक और सितारा अश्विन दास अंतरराष्टीय स्तर पर प्रसिद्ध लीग इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। खबर के मुताबिक अरेरा क्रिकेट अकादमी के अश्विन दास को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए टीम के नेट गेंदबाज के रूप में चयन किया जहां भी टीम का मैच होगा वह टीम के साथ रहेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने एमपीसीए से अनुरोध किया कि अश्विन को रिलीज करें। अश्विन पिछले साल मुंबई इंडियन के साथ मुख्यालय में जुड़े थे।
अश्विन एमपी से मुश्ताक अली, रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। साथ ही एमपी से विदेश का टूर भी कर चुके हैं। अश्विन ने अपनी सफलता श्रेय अपने कोच और माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि आईपीएल खेलने के लिए वह दिनरात मेहनत कर रहे हैं। अश्विन के चुने जाने पर उकने कोच सुरेश चैनानी एवं अकादमी के सचिव हेमंत कपूर, सहयोगी कोच अब्दुल जमील, ज्योरादित्य सिंह अंकित ग्रोवर, उमेश तिवारी और सभी पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए और बधाईयां देते हुए बेहतर प्रदर्शन के शुभकामनाएं दी।
आईपीएल में जलवा बिखेरेंगे भोपाल के अश्विन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: