भरतपुर । राजस्थान के भरतपुर में गंभीर नदी में नहाने उतरे 4 लड़कों में से 2 की डूबने से मौत हो गई। 2 को ग्रामीणों ने पानी से निकाल लिया। लापता लड़कों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह दोनों शव पानी की सतह पर आ गए।
यह घटना बयाना सदर थाना इलाके के गांव खिरकवास में हुई। शव मिलने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों लड़कों का गांव में ही पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी है। बता दें कि करौली के पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़ा गया था। खिरकवास गांव में सोमवार शाम 4 लड़के गांव के बाहर नदी पर बनी पुलिया पर नहाने गए थे। इसी दौरान चारों पानी के तेज बहाव के कारण नदी में डूब गए। पास ही मौजूद ग्रामीण ने हिम्मत दिखाते हुए सौरभ और अवधेश को तो बाहर निकाल लिया लेकिन दो लड़के हेमेश (15) पुत्र दिनेश और लवकुश (16) पुत्र सतवीर गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों और एसडीआरएफ ने रात 11:30 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया था।
नदी में डूबने से 2 की मौत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: