Tuesday, December 17, 2024
Homeराज्‍यबिहार-झारखण्‍डBPSC 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में आदर्श हुआ सफल, मां ने कर्ज...

BPSC 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में आदर्श हुआ सफल, मां ने कर्ज लेकर बेटे को पढ़ाया, पिता बेचता हैं ठेले पर अंडा

BPSC 32nd Judicial Services Examination:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार (28 नवंबर) को BPSC 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. इसमें सफल अभ्यर्थियों को असैनिक न्यायाधीश के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. इस परीक्षा में महिलाओं ने डंका बजाया है. इस परीक्षा में औरंगाबाद के शिवगंज निवासी आदर्श ने सफलता हासिल की है. आदर्श के पिता विजय साव ठेले पर अंडा बेंचते हैं. उन्होंने ठेले पर अंडा बेंचकर बेटे को पढ़ाया और आदर्श ने भी पिता की इस मेहनत को सफल कर दी. विजय साव ने अंडा बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण किया है. ऐसे में उनका पारिवारिक जीवन कितनी तंगी से गुजर रहा होगा, यह आसानी से सहज समझा जा सकता है. इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई को रुकने नहीं दी.

आदर्श की पढ़ाई के लिए मां सुनयना ने कई बार सेल्फ हेल्प ग्रुप से कर्ज लेकर उसकी फीस इत्यादि भरी. कर्ज लिए जाने की बात उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से छिपाकर रखी. अपने बेटों को कभी इसकी भनक नहीं लगने दी. सफलता के बाद उनके जज बेटे आदर्श बताते हैं कि उनके माता-पिता उनके भगवान हैं और आज वो जो कुछ भी हैं, उन्हीं की बदौलत हैं. आदर्श ने कहा कि अपने मां-पिता की मेहनत को देखकर ही लगन से पढ़ाई की है और यह सफलता हाथ लगी है.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group