बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत गंभीर आरोपों में घिरे एक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है। वही कोटा के थानेदार भी बदल दिए गए हैं। इसके अलावा 23 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया। मोपका चौकी के स्ढ्ढ रामनरेश यादव को सैक्स रैकेट से पैसे मांगने के आरोप में एसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। पिछले महीने मोपका चौकी क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान नेपाल और पश्चिम बंगाल की लड़कियों की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में यादव पर गंभीर आरोप लगे थे। जांच में संतोषजनक जवाब न मिलने और एक ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। कोटा थाने में नियुक्त प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए रायपुर भेजा गया है। उनकी जगह अब स्ढ्ढ राज सिंह को कोटा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
23 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
एसपी रजनेश सिंह ने मंगलवार शाम को 23 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया। महत्वपूर्ण बदलाव:
संजीव ठाकुर को तारबाहर थाना से मोपका चौकी प्रभारी बनाया गया।
मनोज यादव को अजाक से यातायात थाना भेजा गया।
ध्रुव पांडेय (प्रधान आरक्षक) को यातायात से तारबाहर थाना भेजा गया।
महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान को तारबाहर से कोनी थाना ट्रांसफर किया गया।