भगवंत सिंह मान: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अनुसूचित जाति एससी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 55.45 करोड़ रिलीज़ किया है. इस पहल से स्वीकृत बजट से 86,583 छात्रों को लाभ होगा. सीएम भगवंत सिंह मान का कहना है कि हमारी सरकार का मिशन है कि राज्य में युवाओं को रोजगार मिले, आमजनों को इलाज की अच्छी सुविधा मिले, किसानों को खेती किसानी में आसानी हो- पंजाब सरकार लगातार इन मुद्दों के साथ काम कर रही है. पंजाब सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक अभाव में किसी बच्चे की पढ़ाई ना छूटे. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत गरीब छात्रों के साथ शिक्षा पूरी करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं छात्रों की आर्थिक मदद की जाती है.
गरीब छात्रों की आर्थिक मदद
मान सरकार का मानना कि पढ़े-लिखे युवा ही पंजाब का भविष्य और वर्तमान बेहतर बनाएंगे. इसलिए मान सरकार ऐसे हर जरूरी कदम उठा रही है, जिससे पंजाब के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और युवाओं को लाभ मिले पंजाब विकास की उड़ान भर रहा है. मान सरकार द्वारा किए जा रहे कामों से आने वाले समय में पंजाब में बड़ा बदलाव दिखेगा.
शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर फोकस
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का कहना है कि रंगला पंजाब के हर वादे को पूरा करने के लिए पूरी तत्परता से काम हो रहा है. शिक्षा व्यवस्था में सुधारों पर मान सरकार विशेष ध्यान दे रही है. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को बड़ी मदद मिली है.