रायपुर। रेंज साइबर थाना, रायपुर की टीम ने साइबर अपराधों से जुड़ी ठगी की रकम को विदेश भेजने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के बैंक खातों की जांच में अब तक ठगी की रकम 429 करोड़ रुपये तक पहुंचने की पुष्टि हुई है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए ठगी के सभी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी का आदेश दिया था। मामला थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 433/24, धारा 420, 34 के तहत दर्ज किया गया था। बात दे कि इससे पहले, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी पवन कुमार और विकासपुरी एक्सटेंशन के गगनदीप को गिरफ्तार किया गया था। विवेचना के दौरान मिली जानकारी के आधार पर, रायपुर के लालपुर स्थित प्रोग्रेसिव प्वाइंट पर रेड कार्रवाई की गई। रेड के दौरान दिल्ली के जैन पार्क निवासी संदीप रात्रा (41 वर्ष) और रायपुर के हीरापुर निवासी राजवीर सिंह (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से प्रकरण से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए, जिनमें फर्जी कंपनियों के दस्तावेज, फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़े बैंक खाते और मोबाइल फोन शामिल हैं। आरोपियों ने अपने आधार कार्ड पर पता बदलवाकर क्रोमा शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स नाम की फर्जी कंपनी बनाई थी। इस कंपनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक में खाते खुलवाए गए थे। इन खातों का इस्तेमाल फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए ठगी की रकम को थाईलैंड और चीन भेजने के लिए किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। जांच में पता चला है कि ये खाते भविष्य में साइबर क्राइम से जुड़ी ठगी की रकम को विदेश भेजने के लिए तैयार किए गए थे। पुलिस इस मामले में अन्य संबंधित आरोपियों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, साइबर अपराधों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, ठगी की रकम विदेश भेजने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: