जयपुर । यहां के तालाब में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक की पहचान न होने पर शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया है। शुरुआती जांच में पानी में डूबने से युवक की मौत हुई लगती है। थाने के चौकी प्रभारी ने कहा कि गोनेर स्थित जगन्नाथ सरोवर में युवक का शव मिला था। जगन्नाथ सरोवर की पाल स्थित मंदिर जाते समय तालाब में पानी की सतह पर शव दिखा।
तालाब में युवक का शव पड़ा होने का पता चलने पर लोगों में सनसनी मच गई। पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुला तालाब से शव बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 40 साल है और उसके पास से एक मोबाइल मिला है। पानी में मोबाइल के गिरने से खराब हो गया है। पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
तालाब में अज्ञात युवक का शव मिला
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: