रांची: छठ महापर्व के चार दिवसीय उत्सव के दौरान लोगों में अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर श्रद्धालु छठी मइया की पूजा विधिपूर्वक कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बाजारों में छठ पूजा के सामान की खरीदारी जोरों पर है। बाजारों में उमड़ती भीड़ यह दर्शाती है कि पूरा शहर खरीदारी में व्यस्त है। इस अवसर पर पूजा सामग्री के साथ-साथ फल-फूल की मांग भी काफी बढ़ गई है, जिसके चलते महंगाई का असर भी साफ नजर आ रहा है।
छठ महापर्व के दौरान फलों की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि देखी जा रही है। मटर छीमी और परेरा के दामों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, जहां मटर छीमी और परेरा की कीमतें 120 रुपये प्रति पाव और 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। इस साल महंगाई ने लोगों की जेब पर भारी असर डाला है, लेकिन पूजा के माहौल के कारण लोग इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
इसके अलावा, केले की कांधी की कीमतें भी 400 से 600 रुपये के बीच बिक रही हैं। इस वर्ष केला आंध्र प्रदेश और बंगाल से बड़े पैमाने पर बाजार में आया है। थोक बाजार में व्यापारियों की गतिविधियां भी बढ़ी हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि छठ महापर्व के दौरान बाजार में हलचल बनी हुई है।