जयपुर । स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के तहत वार्ड 75, सिटी पार्क मानसरोवर में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 10 से भी अधिक स्कूलों के बच्चों ने, समितियो के अध्यक्ष, पार्षदों, सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आए मॉर्निंग वॉकर्स ने, स्थानीय जन सहित करीब 1200 से भी अधिक लोगों ने करीब 3 किलोमीटर से भी अधिक मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक फ्री सिटी एवं जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से अर्थात ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ का प्रतिरूप बनाया। कार्यक्रम में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता के संबंध में स्कूली बच्चों से सवाल जवाब भी किया इसके साथ ही वहां मौजूद स्कूली बच्चों एवं आमजन से करीब 1000 फॉर्म भरवाए गये जिसमें सभी को स्वच्छता संबंधी एक बुरी आदत छोडऩे और एक अच्छी आदत अपनाने का संकल्प लिया जाना था। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। सभी बच्चों ने संकल्प पत्र में स्वच्छता संबंधी एक बुरी आदत छोड़ी और स्वच्छता संबंधी एक अच्छी आदत को आज से ही अपनाने का संकल्प लिया।
मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने प्लास्टिक फ्री सिटी का दिया संदेश
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: