जयपुर । राजस्थान में एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है, जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है प्रदेश में लगभग सभी जिलों में दिन-प्रतिदिन पारा गिरता जा रहा है वहीं, माउंट आबू और शेखावाटी इलाकों में ठंड अपने चरम पर पहुंचने वाली है. सुबह और शाम को चलने वाली सर्द हवाएं कंपकंपी का एहसास कराती हैं वहीं, आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम मुख्यत: साफ देखने को मिला. वहीं, कई जिलों में सर्द हवाओं और कोहरे के चलते कड़ाके की ठंड महसूस हुई. तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी. हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. उत्तर से चलने वाली सर्द हवाओं का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. तापमान भी धड़ाम से गिरेगा, जिससे कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होगी।
सर्द हवाओं, कोहरे ने ने बढ़ाई ठंड
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: