उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद के बाद अब अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर हिन्दू सेना के अध्यक्ष की ओर से अजमेर कोर्ट में याचिका दायर की गई है. हिन्दू सेना के अध्यक्ष याचिका के साथ एक खास सबूत पेश कर वहां पुरातत्व विभाग की ओर से सर्वे और हिन्दू धर्म स्थल पर पूजा की अनुमति मांगी है. इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होगी.
अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिन्दू सेना के अध्यक्ष की ओर से अजमेर कोर्ट में दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी. दरगाह मे शिव मंदिर दावे से जुड़े इस मामले में परिवादी अध्यक्ष की ओर से संशोधित वाद पेश किया जा रहा है. इसके बाद कोर्ट मामले की सुनवाई करेगी. इसके बाद ही तय होगा कि विष्णु गुप्ता की याचिका आगे सुनवाई योग्य है या नहीं.
पुरातत्व विभाग से सर्वे करने की मांग
बता दें कि परिवादी विष्णु गुप्ता ने अदालत मे दायर वाद मे अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया है और सबूत के तौर पर हरविलास शारदा की किताब का अंश पेश किया है. साथ ही परिवादी ने वहां पुरातत्व विभाग की ओर से सर्वे और हिन्दू धर्म स्थल पर पूजा की अनुमति मांगी है.