पटना । बिहार की राजधानी पटना के दीघा में मंगलवार की देर शाम ऑटो सवार 2 युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी। लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान राजू और नीरज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 3 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह घटना ऑटो स्टैंड के पास की है।
मिली जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार को 5-6 गोली और राजू कुमार को 2 गोली लगी हैं। सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश मामले की जांच के लिए रूबन हॉस्पिटल पहुंचे हैं। सिटी एसपी ने बताया कि आसपास कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। आपसी रंजिश में दोनों को गोली मारी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
अपराधियों ने ऑटो सवार 2 युवकों को मारी गोली
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: