रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज गौ माता की हत्या और गौ तस्करी के बढ़ते मामलों के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने बड़ा प्रदर्शन किया। घड़ी चौक पर हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग, संत, समाजसेवी, युवा और महिलाएं एकत्रित हुए। इसके बाद प्रदर्शनकारी अंबेडकर चौक में चक्काजाम करने के बाद एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में झंडे और बैनर लेकर गौ माता की सुरक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान पूरा क्षेत्र गौ माता की जय और गौ हत्या बंद करो के नारों से गूंज उठा। सर्व हिंदू समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा। आंदोलन में संतों और धर्माचार्यों की अगुवाई थी, जिन्होंने गौ माता की सुरक्षा को हर हिंदू की नैतिक जिम्मेदारी बताया। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने अपराधियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की और गौ तस्करी रैकेट के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता जताई। पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
गौ माता की हत्या और तस्करी के खिलाफ सर्व हिंदू समाज का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: