अजमेर। पटाखे की चिंगारी से गेगल थाना क्षेत्र के मुहामी गांव में बाड़े में रखे चारे में आग लग गई, जिससे बाड़े में रखा 5 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग की सूचना तुरन्त दमकल को दी। इस पर अजमेर से एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मुहामी गांव बाय महाराज मंदिर के पास मोती सिंह के बाड़े में रखे चारे में अचानक आग की लपटे उठती दिखी। चारे में आग की लपटे देख आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने तुरन्त गेगल थाना पुलिस व दमकल को सूचना दी। ग्रामीणों ने पास ही गुजर रहे एक पानी के टैंकर को रोककर आग को बुझाने का प्रयास किया। पानी के टैंकर से काफी हद तक आग पर काबू पा लिया, जिससे आग ज्यादा नहीं फैल पाई। सूचना पर गेगल थाने के एएसआई विश्राम जाट मौके पर पहुंचे। दमकल से आग को पूरी तरह बुझाया गया। आग से 5 ट्रॉली चारा जला है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
पटाखे की चिंगारी से पांच ट्रॉली चारा जलकर राख
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: