जयपुर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर नेशनल अलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन कमीशन एक्ट, 2021 के तहत राजस्थान स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. एसएस यादव को इस परिषद का चेयरमैन नामित किया है।
परिषद में अतिरिक्त निदेशक (शैक्षणिक), चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, विभागाध्यक्ष शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास एसएमएस मेडिकल कॉलेज, डीन (परीक्षा) आरयूएचएस और राजस्थान स्टेट अलाइड एण्ड हेल्थकेयर काउंसिल द्वारा गठित स्वायत्त बोर्ड के अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि इनके अलावा चार सदस्य होंगे, जिनमें उक्त अधिनियम की अनुसूची में निर्दिष्ट प्रत्येक मान्यता प्राप्त श्रेणियों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो व्यक्तियों को नामित किया जाएगा। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त श्रेणी के संबंध में शिक्षा या सेवाओं में लगे धर्मार्थ संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो व्यक्तियों को भी राज्य सरकार द्वारा नामित किया जाएगा।
राजस्थान स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: