पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी शिशिर सिन्हा को बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के आदेश से खेल विभाग ने खेल विश्वविद्यालय राजगीर के प्रथम कुलपति के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा के नाम से अधिसूचना जारी कर दिया है. शिशिर सिन्हा बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं और 2018 में उन्होंने वीआरएस लेकर रिटायरमेंट लिया था. मालूम हो कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया जो राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर का एक हिस्सा है. हालांकि रिटायरमेंट के बाद शिशिर सिन्हा को नीतीश कुमार ने यह तीसरा मौका दिया है. सबसे पहले उन्हें बीपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद वह इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी अथॉरिटी का चेयरमैन भी रहे हैं और अब तीसरी बार नीतीश कुमार ने उन्हें अपने गृह क्षेत्र राजगीर में नवनिर्मित बने खेल विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. शिशिर सिन्हा काफी चर्चा में रहने वाले आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सी.पी.ठाकुर के दामाद हैं.
पूर्व आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा बने बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: