कोरबा लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया है।
7 अप्रैल को पतंजलि चिकित्सालय शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका में प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा। छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। साथ ही नि:शुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाएगा। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच नि:शुल्क करने के साथ-साथ आवश्यकता एवं उपलब्धतानुसार दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, जिसे इस शिविर के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।
लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने अंचलवासियों से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने अपील की है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: