जयपुर । डूंगरपुर जिले में सरकार की ओर से दी जाने वाली साइकिलों का इंतजार कर रही हजारों बेटियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है डूंगरपुर जिले में इस शैक्षणिक वर्ष में 11 हजार से अधिक बालिकाओं को भगवा रंग की साइकिलों का वितरण होगा इसके तहत सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 12 दिसम्बर को 3 हजार साइकिल बांटी जाएगी वहीं, शेष बालिकाओं को बाद में स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में साइकिलों का वितरण किया जायगा।
जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालयों से अधिक दूरी के कारण होने वाली परेशानियों के चलते बालिकाओं के बीच में पढ़ाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ये योजना चलाई गई है. सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डूंगरपुर जिले में 11 हजार 113 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया जाएगा.उन्होंने बताया कि अलग-अलग स्कूलों में साइकिलों के एसेम्बलिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 12 दिसम्बर को डूंगरपुर जिले में एक साथ 3 हजार साइकिलों का वितरण बालिकाओं को किया जाएगा।
बालिकाओं को मिलेगी भगवा रंग की साइकिल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: