जयपुर । राजस्थान में बीते 24 घंटे में डूंगरपुर तथा झालावाड़ में कई जगह भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ इलाकों में और बारिश हो सकती है। जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार सुबह से पहले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गयी है। डूंगरपुर तथा झालावाड़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई है।
विभाग के अनुसार इस दौरान सबसे अधिक अधिक 74 मिमी बारिश मनोहरथाना (झालावाड़) में हुई। इसके अलावा बाड़मेर में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के मुताबिक कुछ दिन राज्य के कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
डूंगरपुर तथा झालावाड़ में कई जगह भारी बारिश
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: