जयपुर । राजस्थान में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। कई जिलों में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। करौली में तेज बरसात का कारण मकान ढह गया। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई और परिवार के तीन लोग मलबे में फंस गए।
जिले के पांचना बांध से पानी की निकासी की जा रही है। इससे पहले शनिवार को करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा तो वहीं देर शाम पश्चिमी में जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी के आसपास तेज बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दो जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम केंद्र के अनुसार सावन के आखिरी सप्ताह भी तेज बारिश हो सकती है। राजस्थान में अब तक इस सीजन में सामान्य से 38 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में जून से 10 अगस्त तक औसत बरसात 273 मिमि होती है जबकि इस सीजन में अब तक 377मिमि बारिश हो चुकी है। उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है।
करौली में मूसलाधार बारिश, मकान ढहा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: