जयपुर । राजस्थान की राजधानी और हाड़ौती में बीते दिनों से चल रहे भारी बारिश की दौर से अब कुछ राहत मिली है। सुबह जयपुर में धूप रही। राजधानी जयपुर में भारी बारिश वाली स्थिति अब बीकानेर में दिखने लगी है। पहले हुई बारिश में बीकानेर शहर में 2-3 फीट पानी भर गया। बीकानेर जंक्शन पूरी तरह से जलमग्न दिखा। मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और प्रदेश में बारिश का काम असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का मानना है कि बारिश का अगला दौरा अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
प्रदेश में बीते दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी रहा। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में हालत बिगड़ गए। बाढ़ के कारण दर्जन लोगों की मौत हुई। लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ लेकिन अब लोगों के लिए राहत की खबर है। इसके लिए मौसम में राहत मिलने के आसार शुरू हो गए हैं। शनिवार को मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जहां सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जगहों पर मौसम साफ रह सकता है। प्रदेश में 3 अगस्त से लगातार कई जिलों में बारिश का व्यापक असर रहा। 15 अगस्त के बाद अब यह दौर कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक शर्मा के अनुसार राजस्थान के पूर्वी हिस्से में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना था वह अब आगे चला गया है। इसके कारण बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में मौसम साफ रहेगा और अगले कुछ दिनों तक लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।
बीकानेर में भारी बारिश की चेतावनी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: