जयपुर । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर 2024 सत्रांत परीक्षाऐं 02 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ होकर 09 जनवरी 2025 तक चलेगी। क्षेत्रीय केन्द्र, जयपुर की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की 02 दिसम्बर 2024 से आयोजित होने वाली परीक्षा में विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र में प्रवेशित विद्यार्थी सम्मलित होंगे। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कर दिया था, वे इग्नू की वेबसाइट पर जाकर 10 अंको का अनुक्रमांक नं डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गये जिसमें से 08 परीक्षा केन्द्र जेल में अध्ययनरत कैदियों के लिए स्थापित किये गये हैं। दिसम्बर 2024 सत्रांत परीक्षा 02 पारियों में आयोजित की जाएगी, प्रथम पारी की परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तथा दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित होगी। डॉ. भाटिया ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पहले पहुँचें और इग्नू द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं विद्यार्थी पहचान पत्र साथ ले जाएं। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक ने विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिये गये दिशा निर्देशों को सही से पढऩे एवं उन्हें अमल में लाने की सलाह भी दी है।
इग्नू की दिसम्बर 2024 सत्रांत परीक्षा 02 दिसम्बर से
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: