कोरबा कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रवींद्र मीणा के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में कोरबा-चांपा मार्ग में स्थित एक ढाबा के आड़ में अवैध डीजल, शराब और गाँजा का कारोबार करने के आरोप पर ढाबा संचालक पर कार्यवाही की गयी हैं।
जानकारी के अनुसार मुखबीर सूचना के आधार पर उरगा पुलिस एवं साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लैंको के सामने ढाबा और पताढी स्थित उसके घर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गयी। जहां से आरोपी द्वारा अवैध रूप से रखे 800 लीटर डीजल, 7 लीटर अंग्रेज़ी शराब, बियर, कच्ची महुआ शराब एवं 200 ग्राम गाँजा बरामद हुआ, जिसे जप्त कर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट, 34(2) आबकारी अधिनियम, अपराध क्रमांक 360/2024 धारा 287 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कथित आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि ईश्वर एक्का, परमेश्वर गुप्ता, प्र आर गुनाराम सिन्हा, राजेश कँवर, राजेंद्र मरकाम, आर सुशील यादव, रितेश शर्मा, खेमराज, नीतीश तिवारी, अजय यादव, मआर अनुराधा कँवर की सराहनीय भूमिका रही।
ढाबा की आड़ में चल रहा था अवैध डीजल सहित शराब और गाँजा का कारोबार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: