जयपुर । दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी प्रदूषण भयानक रूप धारण करता जा रहा है। बुधवार को यहां बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। 20 से 23 नवंबर तक पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। यह आदेश खैरथल के कलेक्टर किशोर कुमार ने जारी किया है। बता दें कि उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। रात और दिन में कई शहरों का तापमान औसत से नीचे आ गया है। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। बढ़ती ठंड के साथ ही राजस्थान में प्रदूषण भी खतरे से ऊपर पहुंच चुका है। मंगलवार को भिवाड़ी (खैरथल), करौली और बीकानेर में 300 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया। बुधवार को भिवाड़ी का एक्यूआई 326 दर्ज किया गया है। सोमवार को एक्यूआई 454 था। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रेप-4 नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। वायु प्रदूषण से हालात इतने खराब हुए हैं कि बीकानेर के स्कूलों में तो बच्चे मास्क लगाकर जा रहे हैं। राजस्थान के कुल 26 जिलों में मंगलवार को एक्यूआई 200 के पार था। सबसे साफ हवा सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, अजमेर की रही।
राजस्थान में भी प्रदूषण का असर, दो जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: