राजस्थान से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। इसके बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। यहां पर एक युवक द्वारा शादी इवेंट में काम करने वाली एक युवती के फार्म हाउस पर अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। युवक से बचने के लिए युवती ने बाथरूम में जाकर कुंदी लगाकर परिवार के लोगों को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच युवती को बचाया। इसका पता लगते ही आरोपी वहां से भाग गया।
खबरों के अनुसार , जयपुर की युवती इवेंट का काम करती है। इसी कारण वह 8 नवम्बर को चौमूं आई थी। इस दौरान राज मेहता उर्फ फूलचंद नाम का युवक उसे इवेंट का काम दिलाने का बहाना कर मोरीजा फार्म हाउस पर ले गया। यहां पर देवा गुर्जर नाम का युवक भी था। 9 नवम्बर को राज मेहता युवती को फार्म हाउस पर छोड़ कर चला गया। बाद में देवा शराब के नशे में युवती को खाना देने वहां पर पहुंच गया। इसके बाद वह युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। देवा ने युवती के कपड़े फाड़ दिए।
युवती ने बाथरूम जाने का बनाया बहाना
इसके बाद युवती ने बाथरूम जाने का बहाना कर उसके गेट की कुंदी लगा ली। इसके बाद युवती ने परिवार के लोगों को फोन पर इस बात की जानकारी दी। . परिजनों ने तुरंत ही घटना की जानकारी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस देर रात मोरीजा स्थित फार्म हाउस पर पहुंच युवती को बचाया। इस दौरान आरोपी युवक फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।