Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यअन्‍य राज्‍यदिल्ली से अयोध्या तक श्रीराम पदयात्रा शुरू करेगा इस्कॉन

दिल्ली से अयोध्या तक श्रीराम पदयात्रा शुरू करेगा इस्कॉन

नई दिल्ली ।  इस्कॉन की तरफ से दस दिसंबर को भक्ति एवं सेवा का संदेश प्रसार करने के लिए दिल्ली से अयोध्या तक “श्रीराम पदयात्रा” शुरू की जाएगी। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में मंदिर खुलने से पहले इस्कॉन भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए अयोध्या और देश के अन्य हिस्सों में कार्यक्रमों की एक श्रृखंला आयोजित आयोजित कर रहा है। इस्कॉन कम्यूनिकेशन भारत के निदेशक वृजेंद्र नंदन दास ने बताया कि 10 की सुबह 10:30 बजे ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर से बैलगाड़ी से पदयात्रा शुरू होगी। अयोध्या की 635 किलोमीटर की दूरी 41 दिनों में तय की जाएगी। इस दौरापन रास्ते में विभिन्न गांवों और कस्बों में 41 पड़ाव होंगे। इस आयोजन में भारत, रुस, मारीशस और अन्य देशों के श्रद्धालु शामिल होकर कीर्तन करते हुए चलेंगे। उन्होंने बताया कि पदयात्रा का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और इस्कॉन के वरिष्ठ साधुओं की मौजूदगी में होगा। अयोध्या में 20 जनवरी 2024 से 26 फरवरी तक इस्कॉन प्रतिदिन पांच हजार तीर्थ यात्रियों के लिए मुफ्त दोपहर का भोजन प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय भक्तों द्वारा अयोध्या की गलियों-सड़कों पर संकीर्तन और तीर्थ यात्रियों के लिये मुफ्त चिकित्सा शिविर की स्थापना करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments