Friday, November 22, 2024
Homeराज्‍यराजस्‍थानजेडीए ने पचास बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त 

जेडीए ने पचास बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त 

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-1 में एस. एम. एस. हॉस्पिटल से नारायण सिंह से त्रिमूर्ति सर्किल, जे.के. लोन से बांगड़ हॉस्पिटल तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 03 कि.मी. तक अवैध अतिक्रमण हटाए। जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन जयसिंहपुरा खोर किल्लनगढ़ में जेडीए स्वामित्व की करीब 50 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 
जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन हेतु सड़कों पर अस्थायी रूप से किये जा रहे अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा शुरू की गई। जिसमें एस. एम. एस. हॉस्पिटल से नारायण सिंह से त्रिमूर्ति सर्किल, जे.के. लोन से बांगड़ हॉस्पिटल तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 03 कि.मी. तक के एरिया में करीब 85 अतिक्रमणों को हटवाया। लगातार कार्यवाही करते हुये कुल 1940 अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवाया गया। साथ ही ईकोलोजिकल जोन जयसिंहपुरा खोर किल्लनगढ़ में जेडीए स्वामित्व की करीब 50 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देषन में उप नियंत्रक-प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 03 के सहयोग से सामेहिक अभियान का आयोजन कर एस. एम. एस. हॉस्पिटल से नारायण सिंह से त्रिमूर्ति सर्किल, जे.के. लोन से बांगड़ हॉस्पिटल तक रोड़ के दोनों तरफ करीब 03 कि.मी. तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें लगाये गये लोहे के ऐंगल, टीनषेड़, चाय, नास्तें की थडियां, ठेलें, तिरपाल, लोहे की रेलिंग, जालियां, टेबल कुर्सियां, होर्डिंग-साइन बोर्ड, पत्थर, पट्टियां इत्यादि द्वारा किये गये लगभग 85 स्थाई-अस्थाई अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जोन-01 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी, मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर मुख्य रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।   उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देषन में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-01 03, पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाप्ता, स्थानीय पुलिस थाना का पुलिस बल, नगर निगम का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की जा रही है।जेडीए द्वारा जोन-10 के क्षेत्राधिकार इकोलॉजिकल जोन में अवस्थित ग्राम जयसिंहपुरा खोर किल्लनगढ़ में खसरा नम्बर-188/2 जेडीए स्वामित्व की करीब 50 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि पर भूमाफियों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से झुग्गी-झोपडियां, बाउण्ड्रीवाल, चबुतरें, बनाकर, तारबंदी कर अतिक्रमण किये जाने की षिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त जोन कार्यालय से अतिक्रमण प्रोफार्मा रिपोर्ट प्राप्त कर पूर्व में नोटिस जारी किये जाकर अतिक्रमणकताओं को अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया था, परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group