जयपुर। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन रामभद्राचार्य कश्मीर में धारा 370 की वापसी की बात पर भड़क गए। इस मौके पर रामभद्राचार्य ने कहा, कश्मीर हमारा है। हमारे देश का अभिन्न अंग है। इसे देश से कोई अलग नहीं कर सकता। कश्मीर भारत का सिरमौर है। भारत माता आप चिंता मत करिए। जब तक जगदगुरु रामभद्राचार्य का यह त्रिदंड रहेगा, भारत की ओर कुदृष्टि रखने वालों की आंख निकाल कर रख दी जाएगी। कश्मीर में अब धारा 370 किसी का बाप नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा- भगवान राम ने देश को एक करने का काम किया था। लेकिन हमारे देश का दुर्भाग्य देखिए कि हमारे जो पहले प्रधानमंत्री हुए उन्होंने देश को बांटने का काम कर दिया। जो कश्मीर हमारे भारत का मुकुट मणी है। ऋषि कश्यप की जन्मस्थली है। जिस कश्मीर में भगवान शिव अमरनाथ के रूप में विराजित हैं। माता वैष्णो का जहां धाम है। उस कश्मीर को आधा कर दिया। कश्मीर का आधा हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया और जो बचा उसमें 370 की धारा लगवा दी।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान का विरोध
ज्योतिष मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कश्मीर में धारा 370 बहाल करने को लेकर दिए गए बयान पर रामभद्राचार्य बोले- अभी एक व्यक्ति का बयान है उससे मैं काफी दुखी हुआ। वह व्यक्ति खुद को शंकराचार्य कहता है। मैं कहूंगा वह शंकराचार्य भी नहीं है, वह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। उस व्यक्ति ने बयान दिया- की कश्मीर में धारा 370 बहाल कर दी जाए। धारा 370 खिलौना है क्या जो बहाल कर दो। ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। धारा 370 हटने के बाद हमें यह अधिकार मिला कि देश का कोई भी नागरिक अब वहां जमीन खरीद सकता है।