जयपुर: राजस्थान के माउंट आबू में शुक्रवार को एक तेंदुए ने एक घर के बगीचे में घुसकर पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक काला कुत्ता दिखाई दे रहा है, जो लैब्राडोर रिट्रीवर प्रतीत होता है। वो सनराइज वैली में घर के बगीचे में घूम रहा है, तभी तेंदुआ परिसर की चारदीवारी को पार कर जाता है और उस पर झपट्टा मारता है।
तेंदुए ने कुत्ते की गर्दन पर मारा झपटा
तेंदुए को कुत्ते की गर्दन काटते और पकड़े हुए देखा जा सकता है जबकि कुत्ता खुद को छुड़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है। तेंदुआ कुत्ते को छोड़ देता है और भाग जाता है जब एक महिला – कुत्ते की चीख सुनकर – चिल्लाने लगती है और घर का दरवाजा खोलती है और बाहर निकल जाती है। इसके बाद कुत्ता महिला के साथ वापस घर के अंदर चला जाता है।
वहीं इससे पहले हस्तिनापुर में ग्रामीणों ने शव की हालत देखकर दावा किया कि तेंदुए ने कुत्ते का शिकार किया है। हस्तिनापुर में वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र के आसपास के गांव में तेंदुए और भेड़िये की दहशत और बढ़ गई है। जब सैफपुर कर्मचंदपुर गांव में कुत्ते का शव मिला है। धूम्मा नंगली गांव में घायल हुए सुमित ने भेड़िये से हमला करने का दावा किया है। पहले पंजों के निशान देखकर ग्रामीणों ने तेंदुआ होना बताया है।
बता दें कि हस्तिनापुर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सैफपुर कर्मचंदपुर में पिछले तीन-चार दिन से तेंदुआ आने की चर्चा है। ग्रामीणों को जंगल में तेंदुए जैसे वन्य जीव के पंजों के निशान मिल रहे थे।