पटना। हाल ही में बिहार के पूर्णियां में बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और अब पटना में अज्ञात बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप में लूटपाट किया है। घटना शनिवार शाम सात बजे कंकड़बाग के कॉलोनी मोड़ के पास की बताई जा रही है। प्राप्त खबर के अनुसार चार अज्ञात बदमाश ग्राहक बनकर तनिष्क ज्वेलरी शॉप में पहुंचे और वहां से लाखों रूपये मूल्य के सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए। बताया गया है कि चारों बदमाश दो बाइक पर आए थे और उनके पास हथियार थे। लूटपाट के दौरान ज्वेलरी शॉप में कोई भी ग्राहक अंदर नहीं था। शॉप के स्टॉफ के मोबाइल भी लेकर बदमाश भाग गए। छह मोबाइल लेकर भागने की जानकारी मिली है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। आपको बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में पूर्णिया लूटकांड काफी चर्चा में रहा था। इस घटना में बदमाशों ने पौने चार करोड़ों की लूट की घटना अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई में सफलता भी मिली थी। अब बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है।
पटना में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में लूटपाट
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: