जयपुर। पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। उनका पंजाब के साथ साथ राजस्थान से भी जुड़ाव रहा है। मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए राजस्थान में कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखी और लोकार्पण भी किए थे। आखिरी बार राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद भी चुने गए थे। इस साल अप्रैल में ही उनका टर्म पूर हुआ था। उनकी खाली सीट पर सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनीं हैं।
2019 में जब मनमोहन सिंह राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बने तो बीजेपी ने उनके सामने उम्मीदवार नहीं उतारा था। इसलिए निर्विरोध चुने गए थे। उस वक्त बीजेपी के पास एमएलए उतनी संख्या में नहीं थे। राजस्थान में जिन प्रोजेक्ट की शुरुआत मनमोहन सिंह ने की उनमें अक्टूबर 2012 में दूदू से आधार आधारित सेवाओं की शुरुआती की थी। सितंबर 2013 में मनमोहन सिंह ने किशनगढ़ एयरपोर्ट और जयपुर मेट्रो फेज वन बी की भी नींव रखी।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दूदू में कहा था-आधार दुनिया की सबसे बड़ी योजना है इससे बिचौलिए खत्म हो जाएंगे। आधार आधारित सेवाओं की लॉन्चिंग के बाद से ही आधार को बैंकिंग से लेकर मोबाइल सिम और दूसरे यूटिलिटी सेवाओं से जोड़ा गया था। मनमोहन ने दूदू में कहा था कि आज दुनिया भारत के इस आधार प्रोजेक्ट की तरफ देख रही है। हम इस प्रोजेक्ट के जरिए आम आदमी की मुश्किलों को मिटाना चाहते हैं। आधार नंबर से बैंक खाता खोलना, मोबाइल कनेक्शन, हवाई-रेलवे टिकट लेने से लेकर इस तरह के अन्य कामों में आम आदमी को मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा था कि सरकार की बहुत सी योजनाओं को लागू करने में आधार मदद करेगा। पेंशन और मेडिकल सुविधाओं और सब्सिडी को लोगों के खाते में आधार के जरिए भेजा जाएगा। गैस सिलेंडर सभी लोगों तक नहीं पहुंचते, आधार नंबर के इस्तेमाल से संभव होगा। सब्सिडी का पैसा इसके जरिए खातों में जाएगा। हम चाहते हैं कि पैसा सही आदमी को मिले और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो। आधार से बिचौलिए खत्म होंगे, पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचेगा।
मनमोहन सिंह ने की थी आधार की लॉन्चिंग, जयपुर मेट्रो की भी रखी थी नींव
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: