शहडोल । जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की दरशिला चौकी अंतर्गत खाड़ा गांव में पूर्व अतिथि शिक्षक एवं नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार कर हत्या के आरोपित का मकान गुरुवार की सुबह पुलिस के साथ राजस्व का अमला पहुंचा और बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। सुबह लगभग 9.00 सरकारी अमला मौके पर पहुंचा और मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। आरोपित ने दरशिला चौकी अन्तर्गत ग्राम खांडा में अवैध तरीके से कब्जा करके मकान बनाया हुआ था, जिसे जिला और पुलिस प्रशासन ने मिलकर गिरा दिया है। मालूम हो कि बीते 13 नवंबर को आरोपित ने एक नाबालिग छात्रा को जंगली जहरीला फल खिलाकर हत्या कर फेंक दिया था। जब यह अतिथि शिक्षक था उसी समय छात्रा को अपने प्रेम प्रसंग में फंसाया और जब छात्रा ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसे रास्ते से हटाने के उद्देश्य से हत्या कर दी। कुएं में शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपित ने हत्या करना स्वीकार भी लिया है और वह अभी जेल में है। जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर आरोपित के मकान को ढहाने की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री के हैं। उन्हीं की गाइडलाइन के आधार पर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि कोई इस तरह के अपराध करने से पहले 10 बार सोचे।
शहडोल में नाबालिग छात्रा से दुराचार कर हत्या करने के आरोपित के मकान पर चला बुलडोजर
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: