नीमच । मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध महामाया भादवा माता का भव्य मंदिर बनेगा। बुधवार को मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण के अंतर्गत होने वाले 26 करोड के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होगा। आगामी दो वर्ष में मंदिर परिसर, शिखरए हवनकुंड, शिवमंदिर, बगीचा और स्वागत द्वार सहित अन्य निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। बुधवार को सुबह 10.15 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित होगा।पंडित विक्रम शर्मा विधि-विधान से भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर डा. मयंक अग्रवाल, एसपी सूरजकुमार वर्मा, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, समाजसेवी संगठन, सभी धर्मधालाओं के अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
धर्मशालाओं को दूसरी जगह किया शिफ्ट
मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर के नजदीक संचालित हो रही धर्मशालाओं को हटा दिया गया है। उन्हें तोडकर जमींदोज कर समतल कर दिया गया है। सभी धर्मशालाओं को अन्य जगह रैन बसेरा के पास जगह दी गई है। नए मास्टर प्लान के तहत मंदिर के आस-पास का क्षेत्र पूरी तरह खुला रहेगा। मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक दुकानें संचालित नहीं होंगी।
मास्टर प्लान के प्रथम चरण में ये होंगे निर्माण
मास्टर प्लान के प्रथम चरण में 26 करोड के निर्माण होंगे। पूरा मंदिर परिसर का स्वरूप बदलेगा। वहीं दूसरी ओर भक्तों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। ठहरने से लेकर पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी। गृभग्रह, सभा मंडप, बावडी रूप स्लेब, शिव मंदिर शिखर, मुख्य माता मंदिर शिखर, स्टोन जाली मंदिर आउटर, लाइटिंग कंपाउड वाल, इंट्रेस गेट, गार्डन, प्लांटेशन, यज्ञ शाला, आउटडोर गार्डन बेंचेस, पब्लिक, ड्रेस सिस्टम, डिंकिंग वाटर कियोस्क, व्हीलचेयर, कंट्रोल रूम, हाई मास्क लाइटिंग, एलईडी वीडियो वाल सहित 68 निर्माण कार्य होंगे।