Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशकैबिनेट की बैठक आज, लेखानुदान समेत कई प्रस्ताव पर होगी चर्चा

कैबिनेट की बैठक आज, लेखानुदान समेत कई प्रस्ताव पर होगी चर्चा

भोपाल ।   मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को होगी। मंत्रालय में होने वाली बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 का लेखानुदान को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद लेखानुदान को 12 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा। इसमें कोई नई घोषणा नहीं होगी। यह लेखानुदान चार माह अप्रैल से जुलाई के लिए होगा। लेखानुदान के साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट भी मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के चलते इस साल लेखानुदान लाया जाएगा। सरकार पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद पेश करेगी। 

कैबिनेट में ये प्रस्ताव भी आएंगे

मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में अन्य प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम, निजी विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम, माल एवं सेवा कर संशोधन अधिनियम के अलावा किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन देना जारी रखने का प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में विचार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments