Thursday, October 5, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री आज करेंगे सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री आज करेंगे सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। भोपाल के बरखेड़ा में स्थित सीएम राइज विद्यालय में समारोह आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री यहां कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चयनित युवाओं को अनुबंध पत्र वितरित करेंगे। योजना के अंतर्गत युवाओं को आन द जाब ट्रेनिंग (ओजेटी) के साथ आठ हजार से 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाना है।

शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय, भेल, भोपाल तक चयनित युवाओं को लाने के लिए तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग को चार हजार 750 अभ्यर्थी, उच्च शिक्षा विभाग को पांच हजार, जनजातीय कार्य विभाग को छात्रावासों से चार सौ अभ्यर्थियों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ने भी एक हजार जन सेवा मित्र बुलाए हैं। इस तरह 11150 अभ्यर्थियों को शुभारंभ कार्यक्रम में बुलाया गया है। कार्यक्रम में पांच बड़े प्रतिष्ठानों सहित कुल 30 प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments