Sunday, September 24, 2023
Homeवायरल विडियोदेखिए ये हेयर स्टाइल सिर पर बिठा दी मकड़ी, वीडियो वायरल

देखिए ये हेयर स्टाइल सिर पर बिठा दी मकड़ी, वीडियो वायरल

वीडियो वायरल : दुनिया के हर इंसान को भगवान कोई न कोई हुनर देकर भेजता है। कुछ टैलेंट दुनिया में नाम कमा लेते हैं। कई दबे रह जाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे टैलेंटेड लोग भी होते हैं, जिनका हुनर देखने के बाद आपको सदमा ही लग जाएगा। ऐसे कुछ हुनरमंदों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। आज से पहले शायद ही आपने बालों पर ऐसी क्रिएटिविटी देखी होगी। इसे देखने के बाद आप तारीफ करेंगे। सोशल मीडिया पर इस क्रिएटिविटी का वीडियो जैसे ही शेयर हुआ, ये वायरल हो गया।

वायरल हो रहे इस वीडियो में कई हेयरस्टाइल देखने को मिले। लोग अपने सिर पर अलग-अलग स्टाइल की कटिंग के साथ वीडियो बनवाते नजर आए। एक अच्छा हेयर कट इंसान को कॉंफिडेंट बनाता है। लेकिन इन स्टाइल्स को देखने के बाद शायद ही इनका कॉन्फिडेंस बढ़ा हो। उल्टा लोग इन्हें घूरकर ही देख रहे होंगे। ऐसे एक दो नहीं, कई हेयरस्टाइल का वीडियो शेयर किया गया।

सिर का बाल कटवा कर उसी से एक मकड़ी और जले बनवा लिए

स्पाइडरमैन मूवी आपने देखी होगी। उसके भी एक्टर ने ऐसा हेयरस्टाइल नहीं बनाया था। जैसा इस शख्स ने बनाया। उसने अपने सिर पर बालों को कटवा कर उसी से एक मकड़ी और जले बनवा लिए। देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे उसके सिर पर मकड़ी का जाल लगा हुआ है और उसके ऊपर ही मकड़ी बैठी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments