AAP ने एमपी में शुरू की तैयारी, CM अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा में करेंगे रैली

0
430

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत ही आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा आएंगे।

आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश में जनता को जिस बदलाव का इंतजार कर रही है। उसको आम आदमी पार्टी मूर्तरूप देना चाहती है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा आयेंगे। इस दौरान जन संवाद करेंगे, रैली, टाउन हॉल मीटिंग और कुछ गारंटी की घोषणा भी करेंगे।

आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। पिछले कई सालों से जनता से किए वादे नहीं निभा पाई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था, लेकिन विधायकों के बिक जाने से एक बार फिर भाजपा सत्ता में आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जितने घोषणा पत्र बनाती है, वह सब चुनावी होते है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आप ने घोषणाओं को पूरा करके बताया है। हमने दिल्ली में जो कहा वह पूरे किए। ऐसे ही पंजाब में हमने बिजली और पानी की समस्या से जनता को निजात दिलाई।