Saturday, December 9, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशगांधी चौपाल में जनता का मन भांपने में जुटे कांग्रेसी

गांधी चौपाल में जनता का मन भांपने में जुटे कांग्रेसी

भोपाल । आम आदमी की समस्याओं को जानने-समझने और जनता का मन भांपने के लिए कांग्रेस की ओर से गांधी चौपालों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रदेश में इस तरह की 23 हजार चौपाल लगाने की योजना है। इनकी शुरूआत भी हो चुकी है। कांग्रेस के नेता क्षेत्रवार गांवों में चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उनके समाधान के लिए वादा भी कर रहे हैं। इस दौरान राज्य सरकार की विफलताओं को भी गिनाया जा रहा है।
चौपालों के माध्यम से कांग्रेस आम आदमी की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस ने 23 हजार पंचायतों को इसके लिए चुना है। गांधी चौपालों का आयोजन शुरू किया जा चुका है। कांग्रेस संगठन मौजूदा सरकार का रिपोर्ट-कार्ड जमीनी स्तर से तैयार करना चाह रहा है। पार्टी अपने नेताओं के आत्म विश्वास को भी जांचने की तैयारी में है। ताकि 2023 के समर में किसी प्रकार का मुगालता न रहे। प्रदेश आलाकमान को ज्ञात है कि उसके नेता भाई साहब सब ठीक है, अपन सौ प्रतिशत सरकार बना रहे हैं- वाले हैं। अभी करीब साल भर का वक्त है, इसलिए संगठन की समानांतर टीम को इस काम में लगाकर सत्यता की जांच कराई जा रही है। इसी बहाने सरकार की वो खामियां भी विपक्ष के हाथ लग सकती हैं, जो आमतौर पर उच्च स्तर तक नहीं पहुंच पातीं। चौपाल के दौरान ग्रामीणों को इस बात से भी अवगत कराया जा रहा है कि मौजूदा सरकार किस तरह से गड़बडिय़ां कर रही है, जो उनके पास तक नहीं पहुंच पा रहीं। कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments