Saturday, July 27, 2024
Homeखेलफुटबॉलर जेरार्ड पीके ने लिया संन्यास

फुटबॉलर जेरार्ड पीके ने लिया संन्यास

स्पेन के स्टार डिफेंडर और स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले जेरार्ड पीके ने संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को इसकी घोषणा की। पीके ने कहा कि शनिवार को अल्मेरिया के खिलाफ बार्सिलोना की जर्सी में वह आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे। यह मैच बार्सिलोना का होम ग्राउंड में खेला जाएगा। 35 साल के पीके ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की। पीके ने बार्सिलोना की टीम के साथ तीन चैंपियंस लीग के खिताब जीते हैं। साथ ही वह 2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप और 2012 यूरो कप जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

पीके ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं आपको बताना चाहता था कि मैंने तय कर लिया है कि इस यात्रा को समाप्त करने का समय आ गया है।वह इस वीडियो में एक टीनएजर के तौर पर बार्सिलोना की जर्सी मे स्टार फुटबॉलर्स को देखते हुए नजर आए, जो कि स्टार फुटबॉलर्स के ऑटोग्राफ लेना चाह रहा है। पीके ने कहा-बार्सिलोना के बाद कोई और टीम नहीं। मैं जल्द ही इस टीम का सुपर फैन बनूंगा और इस टीम को सपोर्ट करूंगा। मैं बार्सिलोना के लिए अपने प्यार को अपने बच्चों में बांटूंगा। अभी या कुछ समय बाद मैं वापसी करूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments