मानवता शर्मसार : भोपाल । राजधानी के कोलार इलाके में मानवता को शर्मसार किये जाने की घटना सामने आई है। यहॉ हैवान बने 50 साल के पड़ोसी ने पांच साल की मूक बधिर बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कजली खेड़ा में परिवार के साथ रहने वाली पांच साल की मे परिजन मेहनत मजदूरी करत है। बीते दिन दोपहर के समय घर के बाहर खेल रही थी। उसी दोरान घर के सामने रहने वाला आरोपी लगभग 50 वर्षीय हरिनारायण उर्फ हरिओम मासूम को लालच देकर बहलाते हुए अपने घर के अंदर ले गया। आरोपी भी मजदूरी करता है। घर ले जाकर हैवान बना हरिनारायण उसके साथ गलत काम करने लगा। मूक बधिर होने के कारण मासूम अपनी मदद के लिये जोर से चीख पुकार भी नहीं कर सकी। लेकिन उसके धीरे से चीखने की आवाज पड़ोस में रहने वाली महिला ने सून ली। उस महिला ने तत्काल ही मासूम की मां को घटना के बारे में बताया। बच्ची की मां जब हरिओम के घर पहुंची तो उसने आरोपी को बेटी के साथ गलत काम करते देखा। मौका पाकर आरोपी वहॉ से भाग गया। बाद मे मॉ के साथ थाने पहुचीं बच्ची की पुलिस ने काउंसलिंग कराई। तब बच्ची इशारों में आरोपी हरिओम की सारी करतूत बातई। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने पुलिस ने आरोपी हरिओम के खिलाफ मामला कामय कर उसे गिरफ्तार कर लिया, वही प्रशासन ने आरोपी के घर पर हथौड़ा चला कर उसे जमीदोंज कर दिया।
काउंसलिंग में बच्ची ने बताई पीड़ा
पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई। बच्ची रोते हुए इशारों में अपनी पड़ी बताई। बच्ची इशारों में हरिओम के हैवानियत के बारे में काउंसिलिंग करने वाली टीम को बताया। इसके बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया। जिसमें रेप की पुष्टि हुई। टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि बच्ची की हालत ठीक है। उसका इलाज कराया गया है।