Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMp News: सिलाई को लेकर हुआ झगड़ा सांप्रदायिक तनाव में बदला 40...

Mp News: सिलाई को लेकर हुआ झगड़ा सांप्रदायिक तनाव में बदला 40 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

Mp News: प्रदेश के दमोह जिले में गत शनिवार को सांप्रदायिक माहौल का बिगाडऩे की कोशिश की गई। दमोह शहर में एक टेलर्स के साथ झगड़े को लेकर एक समुदाय विशेष की भीड़ ने पुलिस थाने को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने और सांप्रदायिक माहौल को बिगाडऩे की कोशिश की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में एक टेलर के साथ कुछ लोगों कपड़े सिलाई को लेकर झगड़ा हो गया था और नौबत यहां आ पहुंची की मारपीट की स्थिति बन गई और इसी दौरान एक मौलवी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इसके घटना के बाद एक समुदाय विशेष की भीड़ शहर कोतवाली थाना के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। भीड़ में माहौल तनावपूर्ण होने से वहां की स्थितियां बिगड़ गई और मध्य रात्रि तक हंगामे की स्थिति बनी रही। माहौल खराब होते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स का मौके पर पहुंचाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि शनिवार रात हुई घटना के संबंध में चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यही नहीं पुलिस ने घटना के संबंध में विरोध प्रदर्शन करने और भड़काऊ भाषण देने के लिए 40 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया है। सभी पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए चार लोगों के खिलाफ 294, 323, 506 और 427 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। साथ ही विरोध प्रदर्शन करने और भड़काऊ भाषण देने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के प्रयास के आरोप में 40 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस फोर्स ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति बरतने की अपील की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments