Saturday, December 2, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशअन्‍ना नगर में सिलिंडर से भड़की आग, तीन झुग्‍गियां जलकर खाक

अन्‍ना नगर में सिलिंडर से भड़की आग, तीन झुग्‍गियां जलकर खाक

भोपाल ।   राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में स्‍थित अन्‍ना नगर की एक झुग्‍गी में शनिवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग सिलिंडर में गैस रिसाव की वजह से लगी। झुग्‍गी में रह रहे परिवार ने किसी तरह बाहर भागते हुए अपनी जान बचाई। आग तेजी से भड़की और आजू-बाजू की दो झुग्‍गियों को भी चपेट में ले लिया। स्‍थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर अमले द्वारा चार दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस आग की वजह से तीनों झुग्‍गियां और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments