भोपाल। राजधानी भोपाल और उसके आस-पास के शहरों से यात्रा करने वाले अपडाउनर्स को रेलवे जल्द बडी राहत देने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे जल्द भोपाल के आसपास के शहरों के लिए तीन रूटों पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जून के अंत तक इनका शेड्यूल रेल मंत्रालय की ओर से जारी कर दिया जाएगा। इससे भोपाल की जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि प्रदेश में शुक्रवार को मेट्रो के पांच कोच आ चुके हैं। यह वंदे भारत भोपाल के 200 किलोमीटर की दूरी कवर करेंगी। यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन लगभग 120 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ेगी, जिससे होशंगाबाद, इटारसी, सागर, शाजापुर जैसे जिलों की दूरी तय करने में आधा से एक घंटे का समय लगेगा। अपडाउनर्स इस सुविधा के चलते अपना एक से 4 घटें का समय बचा सकेंगे।
स्लीपर कोच के बराबर होगा किराया
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने पर यात्रियों को स्लीपर कोच के बराबर या उससे 15 फीसदी तक अधिक किराया हो सकता है। रेल मंत्रालय के मुताबिक विशेष रूप से इस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में अप-डाउन करने वाले यात्रियों की जरुरत के हिसाब से 8-10 कोच जोड़े गए हैं। इसके चलते ही 10 जोनल मुख्यालयों को उनके अंतर्गत रेल मंडलों से रूट तय करने को कहा गया है।
तीन रुट्स जिन पर दौडेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन
यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन पहले रूट में भोपाल से नर्मदापुरम (होशंगाबाद)- इटारसी होकर बैतूल कवर कर सकती है। इसके बाद यह ट्रेन दूसरे रूट में भोपाल से बीना होकर सागर और भोपाल से सीहोर और शुजालपुर से गुजर कर शाजापुर तक पहुंचेगी। इन रुट्स में मामूली रूप से बदलाव किया जा सकता है. फिलहाल भोपाल, जबलपुर व रतलाम मंडलों ने कुछ रूट तय कर दिए हैं। यह ट्रेन सिटींग सीरिज की होगी. अपडाउन करने वाले लोग ट्रेन के करीब 80 प्रतिशत कोच की बुकिंग या रिजर्वेशन करवा सकेंगे। बाकी की 20 प्रतिशत कोच की टिकट बुकिंग यूटीएस एप, मोबाइल बैंकिंग और रेलवे स्टेशन पर जाकर करवा सकेंगे।