जबलपुर । फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट की कला के सभी कायल हो रहे हैं। प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक जया किशोरी ने इस कलाकार द्वारा निर्मित एक वीडियो ट्वीट किया है। दरअसल, रांझी निवासी सिंटू मौर्य फिंगर पेंटिंग की कला को आगे बढ़ा रहे हैं। शैम्पू, टोमेटो सास, केचप, डिटरर्जेंट पाउडर, टूथपेस्ट, हल्दी, महिलाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली सौंदर्य प्रसाधन संबंधी सामग्री व हरी पत्तियों का इस्तेमाल कर कागज पर चित्र बनाते हैं। उनकी कला को देखकर ऐसा लगता है मानो तस्वीरें अभी बोल देंगी। प्रधानमंत्री मोदी, जया किशोरी, सलमान खान समेत अन्य अभिनेताओं की तस्वीर व प्रक्रिया का वीडियो बनाकर वे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करते हैं जिससे फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट की कला को सराहना मिल रही है। सिंटू अपनी इस कला के बल पर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। कलाकार सिंटू ने बताया कि घर वाले सदैव उसे पढ़ाई-लिखाई पर जोर देने के लिए कहते थे, परंतु उसका मन फिंगर पेंटिंग में लगता था। लगातार अभ्यास के कारण अब वह देखते ही देखते कोई भी तस्वीर चाय के रंग, पत्तियों के रंग, शैम्पू, टूथपेस्ट, हल्दी का रंग आदि का उपयोग कर बना देता है। सिंटू ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उबलती हुई चाय के रंग से बनाई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। उसे चहुंओर से सराहना मिल रही है, जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। सिंटू ने बताया कि जबलपुर आगमन पर उसने कथावाचक जया किशोरी को उनकी तस्वीर व प्रक्रिया की वीडियो भेंट की थी,
जबलपुर का युवा कलाकार, शैम्पू, केचप, डिटरर्जेंट पाउडर, टूथपेस्ट से फिंगर पेंटिंग कर लोगों को कायल कर रहा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: