भोपाल। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में पुराना आरटीओ के पीछे बनी दुकानों के पास एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना पुलिस ने बताया कि युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। शुरुआती जॉच में मृतक की शिनाख्त निजी काम करने वाले साजिदा नगर निवासी तनवीर पिता मुख्तार (21) के रुप में हुई है। घटना स्थल की छानबीन के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे। जॉच टीम के मुताबिक शुरुआती जॉच के ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सकें। पुलिस मृतक के परिजनो के बयान दर्ज करेंगी, जिसके बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल सकता है1
पुराने आरटीओ के पीछे सुनसान क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: